कार्यालय, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत) (Date: 06-06-2024)

प्रवेश सूचना – प्रवेश पंजीकरण विस्तारित तिथि 14 जून 2024

माध्यम समर्थ पोर्टल लिंक- https://ukadmission.samarth.ac.in

महाविद्यालय में बी० ए० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी द्वारा समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण की तिथि दिनांक 14 जून तक विस्तारित कर दी गयी है।

अतः जिन विद्यार्थियों ने अद्यतन प्रवेश हेतु पंजीकरण नही किया है वह शीघ्र महाविद्यालय में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराएं, तथा जिन्होने प्रवेश हेतु पंजीकरण किया है वह महाविद्यालय में आकर अपनी काउन्सिलिंग / प्रवेश करना सुनिश्चित करें।

क्षेत्र के सम्मानित जनों से निवेदन है कि आप सभी इस सूचना को अपने आस पास तथा परिवार में भी सूचित करने का कष्ट करें।

महाविद्यालय के वर्तमान व एल्युमिनी विद्यार्थी भी इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें।

नोट- प्रवेश सम्बन्धी किसी जानकारी के लिए आप महाविद्यालय में सम्पर्क करें।
कार्यालय का सम्पर्क नम्बर- 9627525152, 9456510768, 7409350248

Admission In-charge: Dr. Ranjana Singh

प्राचार्य
प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत)