Pariksha pe Charcha
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत – Date 28-01-2024
परीक्षा पे चर्चा- माननीय प्रधानमन्त्री जी के द्वारा
विषय- मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के प्रसारण के सम्बन्ध में
समस्त छात्र/छात्राओं अभिभावकों व प्राध्यापक,
उपर्युक्त विषयक सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या- 14-1/ 2019 (CPP – II) दिनांक 23.01.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 29.01.2024 को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के आयोजन का प्रसारण शिक्षण संस्थानों में किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
दिनांक 29-01-2024 समय प्रातः 11 बजे।
जिसका लिंक है- https://youtu.be/AnJ-YbJjGKg
PDF File Link : Pariksha me Charcha
आप सभी उक्तानुसार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात फोटों भी प्रेषित करेंगे।
By Principal
राजकीय महा0अमोड़ी