CODE OF CONDUCT FOR STUDENTS 

 

छात्र/छात्राओं हेतु आचरण नियमावली व मानवीय मूल्य:

महाविद्यालय का ध्येय है कि छात्र/छात्राएं उच्चतर शैक्षिक संस्थानों में अपने जीवन के स्वर्णिंम भाग का उपयोग सर्वोकृष्ट सीखने और संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने के लिए अपनी ऊर्जा समर्पित करते हुए राष्ट्र का निर्माण करेंगे।

निम्न शर्ते, आचरण नियमावली व मानवीय मूल्यः

1-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधिनियम, कानून, अध्यादेश, नियमों, नीतियों, प्रक्रियाओं का पालन करेंगे और इसके आदर्शो भविष्य दृष्टि, मिशन, सांस्कृतिक प्रथाओं और परंपराओं का सम्मान करेंगे।
2-महाविद्यालय में आनंदपूर्वक सीखने व ज्ञानार्जन के अनुभव के साथ रहेंगे।
3-कक्षाओं में उपस्थित रहने के दौरान समय का अनुपालन, अनुशासित और नियमित छात्र के रूप में आचरण सुनिश्चित करेंगे।
4-छात्र/छात्राएं अपनी मर्यादा और व्यवहार में शालीनता दर्शाएंगे।
5-छात्र/छात्राएं शिक्षकों, कर्मचारियों और साथी छात्रों के साथ सम्मान और शिष्टाचार के साथ उत्कृष्ट व्यवहार करेंगे।
6-छात्र/छात्राएं उच्चतम स्तर के मूल्यों और नैतिकता को प्राप्त करके कनिष्ठ छात्रों के लिए एक आदर्श बनेंगे तथा आर्दश के रूप में कार्य करेंगे।
7-छात्र/छात्राएं विभिन्न सामाजिक-आर्थिक वर्गो, समुदाय, जाति, धर्म या क्षेत्र से संबंधित छात्रों के बीच उचित सामंजस्य बनाए रखेंगे।
8-छात्र/छात्राएं परिसर और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई में योगदान देंगे।
9-छात्र/छात्राएं संस्थागत सम्पत्तियों का सम्मान और देखभाल करेंगे।
10-छात्र/छात्राएं बाहर के कार्यकलापों (शैक्षिक दौरे या भ्रमण) के दौरान उचित व्यवहार करेेंगे।
11-छात्र/छात्राएं सभी दस्तावेजों में अपनी सही जानकारी प्रदान करने में ईमानदारी का पालन करेंगे।
12-छात्र/छात्राएं स्वयं के शैक्षिक कार्यो को प्रस्तुत करते समय शैक्षिक ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखेंगे।
13-छात्र/छात्राएं सीखने के लिए अनुकूल वातावरण को बनाए रखने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कार्मिको की सहायता करेंगे।
14-छात्र/छात्राएं परिसर को रैगिंग मुक्त रखने का प्रयास करेंगे।
15-छात्र/छात्राएं लैंगिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील होंगे।
16-छात्र/छात्राएं सामाजिक आवश्यकताओं और विकास के प्रति संवेदनशील होंगे।
17-छात्र/छात्राएं अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखेंगे और किसी भी तरह के नशे से बचेंगे। एन्टीड्रग्स कानून व नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यशास्ता – डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता                                          प्राचार्य- डॉ0 अजिता दीक्षित