Vision of the College

The vision of the college is to make higher education accessible and equitable to all sections of society so that they can become educationally skilled and employable. Along with this, the aim is to develop moral values among the students and move towards promoting maximum welfare with the resources provided by the government. The college family has always been ready to achieve this goal and will continue in future too.

संदृष्टि 

महाविद्यालय का दृष्टिकोण उच्च शिक्षा को समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ व समतापूर्ण बनाना ताकि वे शैक्षिक रूप से कुशल और रोजगार के योग्य बन सकें। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं में नैतिक मूल्यों का विकास करना तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों से अधिकतम कल्याण अभिवर्धन करने की दिशा में अग्रसर होना है। इस ध्येय को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय परिवार सदैव तत्पर रहा है,और आगे भी अनवरत रहेगा।

Professor (Dr.) Ajita Dixit (Principal)