मेरी योजना पुस्तक उत्तराखंड शासन द्वारा दिनांक 8/12/2023

प्रवेश सूचना 2024-25

From the Principal Desk

WhatsApp Image 2024-09-08 at 6.43.55 AM

Holidays List of College

                                      𝐖𝐄𝐋𝐂𝐎𝐌𝐄


Welcome to Rajkiya Mahavidyalaya Amori, Champawat, established in 2016 by the Government of Uttarakhand and affiliated with SSJ University Almora. Our college proudly holds a NAAC B Grade accreditation, reflecting our commitment to excellence in teaching-learning, research, and good governance.

We offer a three-year Bachelor of Arts (B.A.) program in seven disciplines: Hindi, English, Sanskrit, Political Science, Education, History, and Economics. Our focus is on holistic development, integrating academic excellence with cultural preservation, in line with the National Education Policy (NEP) 2020.

  Our commitment to community empowerment to the “Beti Bachao, Beti Padhao” campaign, for which we have been honored in the Champawat district. Additionally, we celebrate the remarkable achievement of six of our students being selected under the Agniveer scheme. 

  Our mission is to foster a sense of national pride and self-reliance among students, inspiring them to strive for personal growth while becoming responsible and morally conscious citizens. Together, we are committed to nurturing individuals who will contribute positively to society and uphold the values that shape a better, more harmonious world. 

 We actively support the “Beti Bachao, Beti Padhao” campaign and celebrate the achievement of six students selected under the Agniveer scheme. Our mission is to inspire national pride and foster responsible citizenship among our students.


असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्माऽमृतं गमय ॥ 

Prof. (Dr.) Ajita Dikshit – Principa l

Our Prestigious Faculties

Important Links For Students

Notice Board



महिला एवं साइबर सुरक्षा पर छात्रों को मिली नई जानकारी 02 DEC 2024 -

चम्पावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ने नैक मूल्यांकन में प्राप्त किया ‘बी ग्रेड’ - दीपावली पर्व पर क्षेत्र को मिली विशेष सौगात - -

महाविद्यालय में 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षाेल्लासपूर्वक मनाई गई। -

एन0एस0एस0 (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान-दिनांक 20 सितम्बर 2024ी। -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा के शैक्षिक सत्र 2023-24, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान दिनांक-14 सितम्बर 2024 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के बाद शुल्क जमा करना संभव नही होगा तथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी। -

स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में पंजीकरण एवं प्रवेश (27 अगस्त से 05 सितम्बर 2024) हेतु समर्थ पोर्टल खुलने हेतु सूचना -

चम्पावत: राजकीय महाविद्यालय अमोडी में युवा संसद मंचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बीजेपी धूरा मंडल अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि -

चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में ’पेटेन्टेबल आइडिया का विकास तथा पेटेन्ट को फाइल करना’’ विषय को लेकर आनलाइन राष्ट्रीय बेबिनार का हुआ अयोजन, बेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ0 आर0एस0 भाकुनी ने की शिरकत -

One day National Webinar: Date 26 August, 2024 online on Google Meet 2:00PM to 3:30 PM -

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 16 अगस्त 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक प्रारम्भ-- ओ0बी0सी0/एस0सी0/एस0टी0/दिव्यांग/ई0बी0सी0 वर्ग के छात्र/छात्राएं समयानुसार आवेदन करे। -

माननीय मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का दिनांक 18 अगस्त 2024 को महाविद्यालय परिसर में शुभ आगमन-स्वागत, वन्दन कार्यक्रम तथा तद्दिनांक विस्तृत आख्या। -



महाविद्यालय में 15 अगस्त 2024 को प्राचार्य महोदया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पौधारोपण भी किया गया। -

चम्पावत: अमोडी बाजार में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली -

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी,चम्पावत में केन्द्रीय बजट 2024 पर अर्थशास्त्र विभाग के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,प्राचार्य की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा परिचर्चा -



राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार की संभावनाएँ विषय पर कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन-



राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय सामान्य शिविर का हुआ आयोजन,शिविर में कैरियर काउंसलिंग सहित श्रमदान साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में स्वयंसेवियों ने किया प्रतिभाग - /font>



राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में विभागीय परिषद के अन्तर्गत बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र - इलेक्टिव माइनर के विद्यार्थियों के बीच "उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन की संरचना व महत्व’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन - ग।

पर्यटन वा रोजगार विषय पर आयोजित हुआ कैरियर काउन्सलिंग।

सूचना-प्रवेश पंजीकरण-बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 (Date: 01-05-2024) महाविद्यालय में बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 में समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। पंजीकरण की तिथि - 01 मई 2024 से 31 मई 2024 Link: https://ukadmission.samarth.ac.in विषय- हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास साथ ही वोकेशनल व को-करिकुलर विषय Vocational: Drawing & Colour Studies Co-Curricular: Communication Skill

पोस्टर में निर्मला और स्लोगन में अंजलि प्रथम

सूचना दिनांक 15.04.2024 बी0ए0 6th सेमेस्टर में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म सो0सि0जी0वि0वि0 की साइट पर आनलाइन भरना सुनिश्चित करें तथा एक प्रति महाविद्यालय में जमा करें। अन्तिम तिथि 25.04.2024

सभी छात्राएं इस गूगल फॉर्म जो NEP से संबंधित है को भरना सुनिश्चित करें।

B.A. 3rd Year Main/EX Exam Time table

परीक्षा समय सारणी B.A./B.Sc./B.Com. 2nd Semester: Session 2023-24

परीक्षा समय सार B.A./B.Sc./B.Com. 4th SemSemester: Session 2023-24

परीक्षा समय सार B.A./B.Sc./B.Com. 6th Semester: Session 2023-24

मतदान जागरूकता अभियान सूचना दिनांक 13.03.2024 -

रसमस्त विद्यार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव से जुड़ने हेतु वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।-

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी को ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’’ के तहत उत्कृष्ट कार्य किये जाने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित को जनपद चम्पावत में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया सम्मानित - चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में ई0डी0पी0 प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के डॉ दिनेश कुमार गुप्ता रहे मुख्य समन्वयक व प्रशिक्षक

चंपावत: देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत 12 दिवसीय ई0डी0पी0 प्रशिक्षण के प्रतिभागियों/प्रशिक्षुओं ने श्यामलाताल क्षेत्र का किया भ्रमण,प्रशिक्षुओं ने मधुमक्खी पालन उद्योग का किया सम्पूर्ण निरीक्षण

चंपावत: के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा व राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के मध्य एक वर्ष का समझौता /एम0ओ0यू0 हुआ साइन,अमोड़ी डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं के सपनों को पंख लगाएगा के अब केआईटीएम -



छात्र छात्राएं आनलाइन पुस्तकों के लिए नेशनल लाइब्रेरी में अपना पंजीकरण अवश्य करें।

Uttarakhand Open University Assignments Last Date Extended to 10 March, 2024



Admission Notice of B.A. 3rd Semester

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में अन्तरिम बजट पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन,अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में आयोजित की गई संगोष्ठी - ृत्ति

आवश्यक सूचना-छात्रवृत्ति

26 January-Report of Republic Day Amori



चंपावत:अमोड़ी व टनकपुर महाविद्यालयों के बीच हुआ उद्यमिता तथा ई-कन्टेंट को लेकर समझौता,उद्यमिता विकास हेतु अगले पांच वर्ष हेतु किया गया समझौता दोनो महाविद्यालयों के छात्रों के लिए होगा लाभकारी - -



अमोड़ी देवभूमि उद्यमिता जागरूकता कार्यकम्र-



चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी केप्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से नोडल अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चंपावत लौटे,डॉ दिनेश राज्य में उद्यमिता विकास हेतु बनेंगे सहयोगी -

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस,उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि की गई अर्पित



राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस,उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि की गई अर्पित

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं हेतु विभिन्न खेलों के हुए आयोजन

दिनांक 05-10-2023 को ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कलश यात्रा, पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन वीरों का वंदन कार्यक्रम सम्पन्न किया गयां।

दिनांक 04-10-2023 को प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। गई

दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय में महात्मागांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

सूचना-मुख्यमन्त्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना पात्र छात्र/छात्राएं ही आवेदन करें।

नैक - एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला - प्रेस-नोट महाविद्यालय में दिनांक 08-09-2023 को नैक के सम्बन्ध में एकदिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कार्यशाला में मानव संसाधन के रूप में पूर्व प्राचार्य व प्रोफेसर आर0के0गुप्ता के द्वारा नैक के सम्बन्ध में सभी 7 कसौटियों पर विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत प्रेस समाचार-शिक्षक दिवस दिनांक 05सितम्बर 2023 दिनांक 05/09/23 को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् तथा दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा अपने - अपने अनुभव एवं विचारों को साझा किया गया।

सूचना- आर0बी0आई0 पॉलिसी चैलेंजेज-2023 सूचनाः दिनांक 02-09-2023 महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के पत्र सं0 DOON.HRDM S474/01.02.026/2023-24 दिनांक 30 अगस्त 2023 जो आरबीआई पॉलिसी चैलेंज-2023 नाम से निबन्ध लेखन हेतु स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के छात्र/छात्राओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन से सम्बन्धित है, के क्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के उक्त विषय पर क्षेत्रीय राउन्ड हेतु लेख दिनांक दिनांक 03अक्टूबर 2023 तक व उससे पूर्व तक आमन्त्रित हैा। --------------------------

राष्ट्रीय खेल दिवस- दिनांक 29 अगस्त 2023 राष्ट्रीय खेल दिवस दिनांक 29 अगस्त 2023 के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय प्रागंण मे खोखो, दौड़, बैडमिन्टन जैसे आदि खेलों का अभ्यास किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कार्मिकों, छात्र/छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए ’’फिट इंडिया शपथ’’ ग्रहण कराया गया।

दिनांक 23-08-2023 को समय 05ः20 सायं को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अजिता दीक्षित के निर्देश के अनुपालन में महाविद्यालय में चन्द्रयान-3 की लैंडिग के लाइव प्रसारण को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों,कार्मिकों व छात्र/छात्राओं/शिक्षार्थियों द्वारा लाइव देखा गया। चन्द्रयान-3 लैंडिंग होते ही महाविद्यालय में उपस्थित छात्र/ छात्राओं/ शिक्षार्थियों/ प्राध्यापकों/कार्मिकों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा वैज्ञानिकों का जोश बढाया

दिनांक 11-08-2023 को राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्र पर छात्र/छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत स्नातक, परास्नातक, कौशल विकास, कम्पयूटर अप्लीकेशन प्रमाणपत्र आदि पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूक किया गया।

दिनांक 11-08-2023 को राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चंपावत में संचालित इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, आई0क्यू0ए0सी0, एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ’’मेरी माटी - मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गईा।

सूचना-स्वीप कार्यक्रम, दिनांक 08-08-2023 राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में छात्र/छात्राओं को लोकतंत्र में भागीदारी हेतु में उनके अधिकारों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं को लोकतंत्र में उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रो0 संजय कुमार गंगवार एवं अतुल कुमार मिश्र ने लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका, अधिकार और कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जी -20 के अंतर्गत जन कल्याणकारी योजनाएं विषय पर भी विचार रखे और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्रो0 गंगवार ने बीए प्रथम सेमेस्टर के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।

प्राचार्य प्रो0(डॉ0) अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान - चुनाव गोष्ठी में प्रतिभाग करते छात्र/छात्राएं। दिनांक 31-07-2023

राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, केन्द्र उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा मोड में प्रवेश सम्बन्धी सूचना



महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कारगिल में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का याद करते हुए कारगिल विजय दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता/ National Online Essay Writing Competition , दिनांकः 27-07-2023 समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा आडिट दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय राष्ट्रीय आनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसका उद्देश्य राष्ट्र के युवा वर्गो में सार्वजनिक जबावदेही तथा अच्छे सुशासन के बारे में जागरूक होना है। निबन्ध का विषय-“Celebrating the resilience of the Indian Democracy and the role of the CAG of India” है

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत) प्रेस नोट- दिनांक 26-07-2023

हरेला पर्व प्रगति आख्या, सूचना दिनांक 23-07-2023 हरेला सप्ताह दिनांक 16जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक हरेला पर्व सप्ताह दिनांक 16-07-2023 से दिनांक 23-07-2023 तक हरेला सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक दिवस में हरे पौधे, फलदार वृक्ष व विविध प्रकार के पुष्पों जिसमें आम, लीची, जामुन, अशोक, तेजपत्ता, वांस, गुलाब, गेंदा, गुड़हल, माल्टा, सन्तरा आदि का वृक्षारोपण किया तदुपरान्त रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाये गये।

Sri Harish Chandra Joshi Chief Assistant of Office,

श्री हरीश चन्द्र जोशी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत है, जिन्होने वर्ष 2005 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात देवीधुरा, बनबसा व वर्तमान में अमोड़ी में अपनी सेवाएं दे रहें है। आप कार्यालय व महाविद्यालय सम्बन्धी विभिन्न कार्यविधियों व गतिविधियों में कुशल व सहयोगात्मक व्यवहार रखते है।’

Student Union, Session 2024-25

"EXCELLENCY"

➣ भारत सरकार की योजना अग्निवीर के तहत महाविद्यालय के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

➣ उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के आदेश के अनुपालन में भुमटा गांव को गोद लिया और उसी के क्रम में नशा मुक्त उन्मूलन व जी 20 का प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया गया।

➣ प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत को महिला सशक्तिकरण व बाल विकास जनपद चम्पावत द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु (जनपद का एक मात्र उच्च शैक्षणिक संस्थान) 15000रूपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Gallery 2024

NEWS GALLERY

UK CM Helpline Number- 1905

Our Visitor

0 2 0 2 6 5

Contact Us

Rajkiya Mahavidyalaya, Amori

District-Champawat

Uttarakhand-262523

Contact Number: 94107 18740  

Email– gdcamori@gmail.com

Achievement

Co-Curricular Activities Group